खगडि़या, जुलाई 27 -- खगड़िया । नगर संवाददाता लोग पूरी तरह से स्वस्थ्य रहे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिले के हेल्थ एंड वेलनेस सेन्टरों पर योग प्रशिक्षकों द्वारा योग सिखाया जा रहा है। वहीं योग सेहोने वाले फायदे एवं इसे लोगों को अपने जीवन के रूटीन मेंशामिल करने की जानकारी दी जा रही है। जिससे योग के नियमित रूपसेकरनेसे लोग पूरी तरह से निरोग रह सके। बताया जा रहा है कि जिले में अलग अलग प्रखंडों में 19 योग प्रशिक्षक कार्य कर रहे हैं। योग प्रशिक्षकों को प्रत्येक साइट पर प्रतिदिन की दर से एक निर्धारित राशि दी जानी है। एक प्रशिक्षक को तीन तीन केन्द्र हैं आवंटित: जिला स्वास्थ्य समिति के डीएएम रंजीत कुमार ने बताया कि प्रत्येक योग प्रशिक्षक को तीन तीन केन्द्र आवंटित हैं। जहां दस दस दिनों तक इन लोगों को का...