बेगुसराय, मई 14 -- बेगूसराय/मटिहानी, हिटी। जिले के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में 15 सौ नये शिक्षक मिलेंगे। टीआरई थ्री के तहत चयनित जिले के शिक्षकों को विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापन पत्र दिया गया। डीईओ की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि अध्यापकों का योगदान विरमण के आधार पर नहीं होगा। संबंधित प्रधानाध्यापक को आदेश दिया गया है कि टीआरई 3 विद्यालय अध्यापकों का योगदान विरमण के आधार पर नहीं करेंगे। नवनियुक्त टीआरई 3 विद्यालय अध्यापकों के योगदान के बाद योगदान पत्र की मूल प्रति संबंधित प्रखंड कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करेंगे। बीईओ का दायित्व होगा कि प्रखंड कार्यालय में जमा किये गये नवनियुक्त विद्यालय अध्यापकों का विद्यालय योगदान पत्र की मूल प्रति व सूची अनिवार्य रूप से डीईओ कार्यालय में जमा करेंगे। ताकि विभागीय काउंसिलिंग पोर्टलपर टेक्निक...