बोकारो, अगस्त 17 -- स्वतंत्रता दिवस पर इस्पातकर्मियों और ठेकाकर्मियों के साथ जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर-9 मे महामंत्री बी के चौधरी ने ध्वजारोहण किया। मौके पर शंकर कुमार, एन के सिंह,आर बी चौधरी,यू सी कुम्भकार,आर के मिश्रा, रमा रवानी,आई अहमद,बादल कोयरी,सुरेश प्रसाद,रमाकांत राम,सुभाष चंद्र बाउरी,अभिमन्यु मांझी, आशिक अंसारी,डॉ ए के वर्मा,जितेन्द्र कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह शामिल रहे। किम्स यूनियन कार्यालय में किया गया झंडोत्तोलन क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ के यूनियन कार्यालय सेक्टर 9 में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महामंत्री राजेन्द्र सिंह ने झंडोत्तोलन किया। स्वतंत्रता दिवस देश के शहीद जवानों की याद दिलाता है। मौके पर आर के सिंह, शशिभूषण,सुभाष चंद्र कुंभकार, विपिन कुमार सिंह, अम्बेडकर,संतोष कुमार, अरविन्द कुमार,विजय कुमार,आर पी स...