बांका, सितम्बर 27 -- बांका, एक संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी, बांका के निर्देशानुसार, जिले के सभी प्रखंडों में स्वीप कार्यक्रम के तहत व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि प्रत्येक प्रखंड एवं विद्यालय/महाविद्यालय स्तर पर मतदाता जागरूकता क्लब का गठन किया जाए तथा रैलियाँ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता, रचनात्मक पोस्टर एवं निबंध लेखन जैसी विविध गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जाए। विशेष रूप से कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में इस अभियान पर विशेष बल दिया जा रहा है, ताकि वहां मतदान का प्रतिशत बढ़ाया जा सके। नोडल पदाधिकारी (स्वीप) को यह सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है कि सभी कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा कर ...