रांची, जून 18 -- खूंटी, संवाददाता। सिक्योरिटी स्किल काउंसिल ऑफ इंडिया एवं सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विस इंडिया लिमिटेड के तत्वावधान में खूंटी जिले के विभिन्न थाना परिसरों में 19 से 29 जून तक सुरक्षा बलों की भर्ती शिविर का आयोजन किया जाएगा। भर्ती अधिकारी सतीश कुमार सिंह ने बताया कि भर्ती शिविर 19 जून को तोरपा, 20 को सायको, 21 को रनिया, 22 को मुरहू, 23 को जरियागढ़, 24 को अड़की, 25 को तपकरा, 26 को कर्रा, 27 को मारंगहादा और 29 जून को खूंटी थाना परिसर में आयोजित होगा। इन शिविरों में शारीरिक मापदंड और लिखित परीक्षा के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। भर्ती अधिकारी ने बताया कि कुल 1050 पदों के लिए चयन होगा, जिसमें 750 सुरक्षा जवान, 150 सुरक्षा सुपरवाइजर और 150 कैश कस्टोडियन शामिल हैं। चयनित उम्मीदवारों को गढ़वा स्थित सेंट्रल ट्रेनिंग एक...