गोपालगंज, अप्रैल 21 -- गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले के अलग-अलग थानों में रविवार को एसपी के आदेश पर आयोजित गुंडा परेड में 59 हिस्ट्रीशीटर शामिल हुए। गुंडा परेड में सर्वाधिक 10 अपराधी विशम्भरपुर थाने में शामिल हुए। जबकि, बरौली थाने में सोनू कुमार,अनूप जायसवाल, मुन्ना साह, कुनकुन सहनी गुंडा परेड में शामिल हुए। वहीं, जादोपुर थाने में 3, माधोपुर थाने में 3, सिधवलिया थाने में 5 ,नगर थाना में 3 विजयीपुर में 5 ,भोरे में 1, मीरगंज में 5, कुचायकोट में 3, गोपालपुर में 6 ,फुलवरिया में 3 और मांझागढ़ में 05 अपराधियों ने गुंडा परेड कर हाजिरी बनाई। जबकि, 9 थानों में एक भी गुंडा परेड के लिए नहीं पहुंचे। उक्त अपराधियों को प्रत्येक रविवार को थाने में उपस्थित होकर हाजिरी बनाने का आदेश दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...