सराईकेला, फरवरी 16 -- सरायकेला।सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत विभिन्न थाना क्षेत्र में करीब 10 एकड़ अवैध अफीम की खेती को पुलिस ने विनष्ट किया। जिसमें ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत थाना प्रभारी ईचागढ़ के नेतृत्व में ग्राम पहाड़मुंडी में करीब 0.5 एकड़ में लगे अवैध अफीम की खेती को विनष्ट किया गया। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे निरंतर जागरूकता अभियान से प्रभावित होकर ग्रामीणों ने लगभग 9.5 एकड़ अफीम के खेत को विनिष्ट किया है। कुचाई थाना अंतर्गत ग्राम-बड़ा सेगोई में करीब 2.50 एकड़ एवं ग्राम- कारालोर में करीब 2 एकड़ भूमि में लगे अफीम/पोस्ता की खेती को ग्रामीणों द्वारा स्वंय विनष्ठ किया गया। कुचाई थाना, दलभंगा ओपी अंतर्गत जंब्रो में करीब 2 एकड़ एवं कोमाय में करीब 1 एकड़ में अवैध अफीम की खेती को ग्रामीणों द्वारा नष्ट किया गया। चौक थानांतर्गत कैदलकोचा, उपर...