मुंगेर, जुलाई 23 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि० (बेल्ट्रॉन), बिहार, पटना के माध्यम से राज्य सरकार के सभी विभागों, निगम, बोर्ड एवं आयोग सहित जिला मुख्यालयों से लेकर अनुमंडल, प्रखण्ड,अंचल एवं पंचायत स्थित कार्यालयों में लगभग बाइस हजार कर्मी पदस्थापित हैं,जो 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। कर्मियों ने बताया कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के साथ-साथ विभागीय कार्यों का निष्पादन निष्ठापूर्वक 20 वर्षों से करते चले आ रहे हैं। बावजूद मांगों को अनसूना किया जा रहा है। उक्त कर्मियों ने बताया कि समय-समय पर अपनी विभिन्न समस्याओं से राज्य सरकार को अवगत कराते हुए उक्त समस्याओं के निराकरण की अपेक्षा की गयी थी लेकिन अब तक किसी भी समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया। फलस्वरूप कर्मियों के बी...