गोपालगंज, जुलाई 11 -- एक अगस्त को अनुकंपा समिति की बैठक, 6 को नियुक्ति पत्र का होगा वितरण जिला शिक्षा विभाग ने बहाली की प्रक्रिया को लेकर तैयारियां की तेज कुचायकोट। एक संवाददाता जिले के माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सहायक एवं परिचारी के रिक्त पदों पर जल्द ही नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया को लेकर तैयारियां तेज कर दी है। माध्यमिक शिक्षा निदेशालय द्वारा जारी मार्गदर्शिका के अनुसार जिले भर में अनुकंपा के आधार पर नियुक्तियों के लिए स्पष्ट समय-सीमा तय कर दी गई है। विभाग के अनुसार यह बहाली पूरी तरह से मृत शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मियों के आश्रितों के लिए होगी। इस प्रक्रिया में आरक्षण का प्रावधान लागू नहीं होगा। जिला शिक्षा विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एक अगस्त को अनुकंपा समिति की बैठक आ...