भभुआ, अक्टूबर 10 -- स्कूलों में मतदाता जागरूकता की गूंज, शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित हर वोट जरूरी के संदेश के साथ शुरू किया गया स्वीप अभियान (चुनाव पेज) भभुआ, नगर संवाददाता। बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर जिले के विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रमों की शृंखला शुक्रवार को शुरू की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नव मतदाताओं एवं विद्यार्थियों में लोकतंत्र के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह अभियान केवल चुनावी प्रक्रिया तक सीमित नहीं, बल्कि जिम्मेदार नागरिक की भावना जगाने वाला एक सामाजिक आंदोलन है। कैमूर के 1343 प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में यह जागरूकता अभियान शुरू हुआ। अभियान के प्रथम दिन मतदाता शपथ ग्रहण का आयोजन किया गया, जिसमें उपस्थित अधिकारियों, कर्मियों एवं नागरिकों ने शपथ ली कि वह लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा ब...