गोपालगंज, नवम्बर 15 -- गोपालगंज /पंचदेवरी, एक संवाददाता । जिले के सरकारी और निजी विद्यालयों में शनिवार को बाल दिवस बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। सुबह से ही स्कूलों में बच्चों की चहल-पहल बढ़ी रही। शिक्षक-शिक्षिकाओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य-गीत, वेशभूषा प्रदर्शन, भाषण प्रतियोगिता, चित्रकला और खेलकूद गतिविधियां आयोजित की गईं। मिडिल स्कूल नेहरूआ कला, भाठवां, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जमुनहां, मझवलिया, बिहार विकास सीबीएसई स्कूल मंझरियां सहित कई विद्यालयों में बाल अधिकार, शिक्षा के महत्व और स्वच्छता पर विशेष बाल सभा भी हुई। शिक्षकों ने बच्चों को मिठाई और उपहार देकर उनके उत्साह को और बढ़ाया। बच्चों ने चाचा नेहरू के जीवन और उनके बाल प्रेम...