आरा, जुलाई 12 -- आरा। निज प्रतिनिधि जिले के वित्तरहित कर्मियों ने सरकार की उदासीनता, तानाशाही फरमान एवं उपेक्षापूर्ण सौतेला व्यवहार से तंग आकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोल का आगाज किया है। अनुदान नहीं वेतनमान फोरम द्वारा पटना में मुख्यमंत्री का घेराव एवं जेल भरो अभियान का आह्वान किया गया है । इस कार्यक्रम की सफलता को लेकर आरा में बैठक की गई। फोरम द्वारा तीन सूत्री मांग को लेकर घोषित आंदोलन, मुख्यमंत्री का घेराव और जेल भरो अभियान आंदोलन में भोजपुर सहित प्रदेश के वित्तरहित कर्मी शामिल शामिल होंगे। स्थानीय संजय गांधी महाविद्यालय में महाविद्यालय के अध्यक्ष हरेकृष्ण उपाध्याय की अध्यक्षता में जिला के अनुदानित डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज और माध्यमिक विद्यालय के कर्मियों की बैठक हुई। फोरम के प्रांतीय संयोजक प्रो रौशन कुमार, मगध, शाहाबाद, सारण प्रक्षेत्र...