टिहरी, फरवरी 19 -- नवनियुक्त जिला सूचना अधिकारी द्रवनीता शर्मा ने पत्रकारों से शिष्टाचार मुलाकात कर जिले के विकास में सहयोग की अपेक्षा की। पत्रकारों से लेकर अतिरिक्त जिला सूचना अधिकारी भजनी भंडारी और सूचना विभाग के कर्मियों ने नवनियुक्त सूचना अधिकारी का स्वागत किया। नव नियुक्त जिला सूचना अधिकारी ने पत्रकारों से परिचय प्राप्त करते हुए विकास के भौगोलिक और समसामयिक जानकारी ली। कहा कि उन्होंने मीडिया कर्मियों से सूचनाओं के आदान-प्रदान और सरकार की नीतियों, जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग करने की अपेक्षा की। ताकि पात्र लोगों तक सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंच सके। उन्होंने कहा कि प्रशासन एवं मीडिया के बीच समन्वय स्थापित करना उनकी प्रमुखता रहेगी और सूचना विभाग में बेहतर करने का प्रयास करेगी। कहा कि जिले में हो रहे सकारात्मक का...