बोकारो, जून 2 -- बोकारो। झारखंड राज्य अनुसचिवीय कर्मचारी संघ, जिला इकाई की ओर से कैंप टू स्थित महासंघ भवन में आयोजित पांचवा अधिवेशन सह चुनाव संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त अजय नाथ झा ने अधिवेशन का उदघाटन किया। उपायुक्त ने कहा कि जिले के विकास में कर्मचारी संघ की सहभागिता अहम है। सभी के सहयोग से ही विकास संभव है। अधिवेशन की समाप्ति के बाद प्रदेश अध्यक्ष राजेश रंजन दुबे, महासचिव वीरेंद्र कुमार यादव सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में लोकतांत्रित तरीके से चुनाव करवाया गया। जिला कार्यकारिणी समिति में 14 पद है। बीते 25 मई को हुए नॉमिनेशन के बाद 12 सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। रविवार को सिर्फ दो पदों का चुनाव मतपत्र के माध्यम से संपन्न हुआ l जिला मंत्री के लिए दो प्रत्याशी विजय कुमार प्रधान व बिंदु पंकज थे। विजय कुमार को 129...