रामपुर, सितम्बर 28 -- जिले में विकास को रफ्तार देने के लिए दो टाउनशिप मंजूर हो चुकी हैं। आरडीए की ओर से इन टाउनशिप पर काम कराया जाएगा। पहली गेटेड टाउनशिप के लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा हो चुका है। दूसरी टाउनशिप को बसाने के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी है। रामपुर विकास प्राधिकरण की ओर से नैनीताल रोड पर पहाड़ी और भमरौआ गांव के पास 264.26 एकड़ जमीन पर दूसरी टाउनशिप को विकसित कराया जाएगा। इस आवासीय योजना पर कुल 8.88 अरब रुपये खर्च होंगे। इससे पहले अप्रैल में पहली गेटेड टाउनशिप को मंजूरी मिली थी। जिसको नैनीताल रोड पर बसाया जाएगा। इस टाउनशिप के लिए किसानों से जमीन खरीद ली गई है। रिंग रोड जीरो प्वाइंट पर दोनों टाउनशिप विकसित होने से शहर के आसपास विकास को नए आयाम मिलेंगे। 2027 तक दोनों टाउनशिप बसाने की योजना है। आरडीए सचिव संदीप कुमार वर्मा ने ब...