हाथरस, जून 27 -- 17 दिन में 381 वाहनों के बिना हेलमेट तो 81 के बिना सीट बेल्ट के हुआ चालान यातायात नियमों का पालन न करने वालों के लाइसेंस होंगे निलंबित एआरटीओ कार्यालय में बार बार चालान वालों की बनाई जा रही सूची हाथरस। शासन स्तर से सड़क दुर्घअनाओं में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं हाथरस जिले के वाहन स्वामियों को हेलमेट व सीट बेल्ट रास नहीं आ रही है। 17 दिन में 391 वाहनों के बिना हेलमेट के चलते चालान हुआ तो वहीं 81 वाहन स्वामियों ने सीट बेल्ट नहीं लगाई है। जो वाहन स्वामी यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। उन वाहन स्वामियों के लाइसेंस निलंबित किए जाएंगे। एआरटीओ कार्यलय में ऐसे वाहन स्वामियों की सूची तैयार की जा रही है। हाथरस जिले की सड़कों पर वर्तमान मं दो लाख से अधिक वाहन स्वामी हर रोज डगर तय कर रहे हैं। सड़क दुर्...