सहरसा, अक्टूबर 9 -- सहरसा, नगर संवाददाता । आगामी छह नवंबर को सहरसा जिले में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर मतदान होगा। भयमुक्त माहौल में चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन एक्टिव मोड में आ चुका है।वहीं एसपी हिमांशु ने भयमुक्त माहौल में चुनाव सम्पन्न कराने के लिए बैठक किया। जिसमें सभी थानाध्यक्ष, जिले के सभी इंस्पेक्टर, सभी पुलिस उपाधीक्षक, सीएपीएफ कंपनी कमांडेंट साथ बैठक किया। जिले में शांतिपूर्ण व भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए आठ सीएपीएफ कंपनी तैनात किया जाएगा। एसपी ने बताया कि चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ हीं यातायात नियमों का भी सख्ती से पालन कराया जाएगा। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने बताया कि जिले के सभी वांछित अपराधियों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है। अपराधिय...