रामपुर, मई 2 -- अपर पुलिस महानिदेश बरेली रमित शर्मा के एआई पीआरओ (आर्टीफीशियल इंटेलीजेंसी से तैयार जन संपर्क अधिकारी) जार्विस ने गुरुवार को रामपुर में यातायात नियम समझाए। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं एडीजी के एक्स पोस्ट को भी खूब शेयर और लाइक किया जा रहा है। यह दी जानकारी रामपुर रजा लाइब्रेरी से रेलवे स्टेशन तक एआई पीआरओ ने जागरूक किया है कि हर साल अनेक जिंदगियां सड़कों पर सिर्फ इसलिए खत्म हो जाती हैं क्योंकि किसी ने ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का प्रयोग किया। बताया कि कोई मैसेज इतना अहम नहीं कि उसकी कीमत जिंदगी से चुकानी पड़े। लिहाजा, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का इस्तेमाल न करें। परवाह करें, सुरक्षित रहें। एक कॉल..., एक मैसेज...,एक नज़र...,इतना ही काफी है ज़िंदगी को हमेशा के लिए बदलने को। बताया है कि ड्राइविंग के दौ...