पटना, मार्च 7 -- पटना सहित उत्तर बिहार के लोगों को अप्रैल में तीन मेगा प्रोजेक्ट की सौगात मिलेगी, जिससे विशेष कर उत्तर बिहार के लोगों को राजधानी तक आवागमन में सुविधा होगी और समय की भी बचत होगी। बिहार के पहले छह लेन पुल पर मोकामा के औंटा से बेगूसराय के सिमरिया तक आवागमन चालू होगा। बख्तियारपुर से मोकामा के बीच बने ग्रीनफील्ड फोरलेन के साथ ही जेपी गंगा पथ कंगनघाट से दीदारगंज तक चालू हो जाएगा। इन तीनों के चालू होने से दक्षिण बिहार और उत्तर बिहार के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। हालांकि, अप्रैल में बख्तियारपुर मोकामा ग्रीनफील्ड फोरलेन के एक भाग बख्तियारपुर से मोकामा जाने वाले मार्ग को चालू किया जाएगा। छह लेन पुल से भी 700 मीटर में एक ही लेन पर आगमन चालू होगा। दोनों के शेष भाग को मई में चालू करने की योजना है। मोकामा-बख्तियारपुर फोरलेन का एक ...