बांका, मई 31 -- बांका, एक संवाददाता। आगामी पौधारोपण सत्र की तैयारियों की समीक्षा हेतु आज जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय वेश्म में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, बांका, उप विकास आयुक्त, मनरेगा, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा विभाग, जीविका सहित अन्य संबंधित विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान वन प्रमंडल पदाधिकारी, बांका ने अवगत कराया कि इस वर्ष जिले के लिए कुल 1621100 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें लगभग 10 लाख पौधे वन विभाग द्वारा विभागीय स्तर पर लगाए जाएंगे। शेष पौधारोपण कार्य विभिन्न विभागों के समन्वय एवं जनसहभागिता के माध्यम से संपन्न किया जाएगा। जिला पदाधिकारी, बांका ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सूक्ष्म...