बलिया, अक्टूबर 8 -- बलिया, संवाददाता। जिले के ग्राम जनाड़ी निवासी ब्रजेश कुमार पाण्डेय के पुत्र आलोक पाण्डेय को राष्ट्रपति पुरस्कार मिलने के बाद से बधाईयों का तांता लगा है। नई दिल्ली में आयोजित समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें 'राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से नवाजा। आलोक पांडेय को यह सम्मान समाज सेवा तथा युवा जागरूकता एवं राष्ट्रीय विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है। वर्तमान में देव संस्कृति विश्वविद्यालय, शांतिकुंज, हरिद्वार (उत्तराखंड) के छात्र आलोक ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, चाचा मिथिलेश कुमार पांडेय समेत परिवार के सभी सदस्यों और शुभचिंतकों को दिया है। आलोक की इस उपलब्धि से उनके गांव समेत पूरे जनपद में खुशी का माहौल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...