मुंगेर, दिसम्बर 9 -- सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के लाभुको को इसबार सबसे अधिक उसना चावल मिलने की संभावना है। पैक्स और व्यापार मंडल द्वारा क्रय की गई धान की मिलिंग के लिए 7 उसना राईस मिल एवं 1 अरवा राईस मिल का मिलिंग हेतु चयन किया गया है। उसना चावल मिलिंग से उपभोक्ताओं को उसना चावल की आपूर्ति की जाएगी। पहले उसना चावल की कमी के कारण अरवा चावल भी पीडीएस के माध्यम से लाभुको को दिया जाता रहा है। जिससे अधिकांश लाभुक अरवा चावल लेने में आनाकानी बरतते रहे है। संबंधित डीलर से लाभुक अरवा चावल लेकर औनेपौने दाम में बेच भी देते हैं। लाभुको के बीच सबसे अधिक डिमांड उसना चावल की रहती है। ऐसे में इसबार उसना चावल की उपलब्धता अधिक होने की संभावना है। पैक्सो और व्यापार मंडल द्वारा अधिप्राप्ति की गई धान की मिलिंग कराने हेतु राईस मिलों चयन किया गया है तथ...