भभुआ, सितम्बर 10 -- अधिग्रहित भूमि में रोपे गए धान के खेत से मिट्टी की खुदाई कर बाउंड्रीलाइन कर रहा प्रशासन बोले किसान, अबतक खुद के बल पर किए आंदोलन, आगे की तैयार कर रहे हैं रणनीति (बोले भभुआ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। एक्सप्रेस-निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि पर जिला प्रशासन निर्माण कंपनी को कब्जा दिलवाने का काम तेज कर दिया है। कल तक आंदोलन के जरिए प्रशासनिक कार्रवाई का विरोध करने वाले किसान कमजोर व लाचार बन मूकदर्शक बनकर रह गए हैं। प्रशासन के आगे उनकी एक नहीं चल रही। ऐसे में किसान आगे की रणनीति तैयार करने में जुटे हैं। उचित मुआवजा की मांग को ले संघर्ष कर रहे किसान अब जिले के सांसद-विधायक का साथ मांग रहे हैं। किसान संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विमलेश पांडेय ने बताया कि बक्सर सांसद सुधाकर सिंह ने उनका साथ दिया। अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो. जमा ...