गोपालगंज, नवम्बर 18 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। छपरा-थावे रेलखंड के रेल यात्रियों को इस बार भी यात्रा के दौरान सर्दी का सितम झेलना पड़ेगा। रेलवे की तरफ से ठंड के मौसम में यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कोई खास इंतजाम नहीं किए गए हैं। रेलखंड के थावे जंक्शन को छोड़ दें तो गोपालगंज, मांझागढ़, रतनसराय, सिधवलिया व बैकुंठपुर स्टेशनों पर यात्री सुविधा बद से बदतर स्थिति में है। न बैठने के लिए पर्याप्त शेड और न छिपने के लिए निर्धारित संख्या में यात्री शेड की व्यवस्था है। गर्मी और बरसात के बाद अब ठंड के मौसम में भी यात्रियों को खुले आसमान के नीचे प्लेटफार्म की फर्श पर बैठकर ट्रेन का इंतजार करना पड़ रहा है। बरौली के रतनसराय गांव के मुकेश कुमार, गोपालगंज के रमेश सहनी, कुचायकोट के ब्रजेश कुमार, मिंटू कुमार, सिधवलिया के राजेश कुमार, संतो...