छपरा, अक्टूबर 6 -- छपरा हमारे संवाददाताl जिले के कई थानों में नए थानेदार की पोस्टिंग सीनियर एसपी डॉ कुमार आशीष ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के पहले सोमवार को कर दियाl रिविलगंज थाने मे राकेश कुमार सिंह, एकमा थाने में थानेदार के पद पर इंस्पेक्टर ध्रुव प्रसाद सिंह, पहलेजा थाने में सब इंस्पेक्टर अनुराधा कुमारी को थानेदार की कुर्सी मिली है। सुधीर कुमार सिन्हा को प्रवेक्षी पदाधिकारी भगवान बाजार से हटाकर विशेष अनुसंधान दल मध्य निषेध इकाई में किया गया है। सब इंस्पेक्टर विक्रम कुमार को पुलिस लाइन से अपर थानाध्यक्ष दिघवारा बनाया गया है। एकमा थानाध्यक्ष उदय कुमार को बनाया गया है। रिविलगंज थानाध्यक्ष सुजीत कुमार लाइन हाजिर किया गया है। शहर के 90 फीसदी स्थल जलजमाव से नहीं हुए मुक्त जल त्रासदी से पूरा शहर प्रभावित फोटो 9: सोमवार को पंपसेट के माध्यम स...