भागलपुर, दिसम्बर 15 -- भागलपुर। बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) के निर्वाचन के लिए मतदाता सूची की तैयारी के संबंध में डीएम, डीडीसी और संबंधित बीडीओ को पत्र लिखा है। प्राधिकार ने भागलपुर में रिक्त कहलगांव प्रखंड के प्रशस्तडीह पैक्स, खरीक के कालूचक बिसवपुरिया पैक्स, नारायणपुर के नगरपारा उत्तर पैक्स, रायपुर भवानीपुर पैक्स और सिंहपुर (पूरब) पैक्स एवं सुल्तानगंज के तिलकपुर पैक्स के लिए मतदाता सूची तैयार कराने को कहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...