हापुड़, जनवरी 2 -- उत्तर प्रदेश सस्ता गल्ला विक्रेता परिषद के आवाह्न पर राशन डीलरों ने दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी पांच जनवरी से होने वाले राशन वितरण का बहिष्कार और हड़ताल की। जिले के राशन डीलरों ने एसडीएम सदर कार्यालय में धरना दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुनीता सिंह को सौंपा। जिलाध्यक्ष घनश्याम चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में राशन डीलरों को दूसरे राज्यों के मुकाबले कम कमीशन मिल रहा है। इसके अलावा लोगों की फर्जी शिकायतों पर तरह-तरह की जांच से होकर गुजरना पड़ता है, जिससे राशन डीलरों का उत्पीड़न हो रहा है। उन्होंने कहा कि स्थिति यह हो गई है कि राशन डीलरों को अपने परिवार का पालन पोषण करने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मीडिया प्रभारी तरुण कंसल ने कहा कि सरकार ने वन नेशन वन कार्ड की सुविधा शुरू कर दी है, लेकिन कई राज्य...