गुड़गांव, अप्रैल 12 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के राजकीय स्कूलों में शिक्षा निदेशालय ने पुस्तकें भेजनी शुरू कर दी हैं। नए शैक्षणिक सत्र के पहले माह अप्रैल में राजकीय स्कूलों की किताबें जिले स्तर पर पहुंची हैं। सबसे पहले गुरुग्राम खंड के 146 स्कूलों में किताबें आई हैं। बाकी खंडों में दो दिन में पहुंचाई जाएगी। सोमवार से नई किताबों से पढ़ाई होगी। 1 से 8वीं कक्षा में पढ़ते हैं 90 हजार बच्चे शिक्षा निदेशालय के अनुसार कक्षा 6 से 8वीं की किताबें सीधे तौर पर सरकारी स्कूलों में पहुंचेगी। जिसकी जिम्मेदारी वेंडरों की होगी, जोकि संबंधित स्कूल मुखिया और बीईओ को स्कूलों में किताबें भेजने की सूचना दी गई। जिले के राजकीय स्कूलों में पहली से 8वीं कक्षा तक करीब डेढ़ लाख हजार विद्यार्थी पढ़ते हैं, जिनके लिए निदेशालय की ओर से किताबें पहुंचाई जाएंग...