गुड़गांव, जुलाई 10 -- गुरुग्राम। जिले के राजकीय स्कूलों में अब प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कराई जाएगी। स्कूलों में हाट सीट पर आमने-सामने बैठकर विशेषज्ञ छात्रों से सवाल पूछेंगे। सही उत्तर देने पर अंक मिलेंगे। जबकि गलत उत्तर देने पर निगेटिव मार्किंग होगी। शिक्षा निदेशालय की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश जारी किया है। इससमें जिला, जोनल व राज्य स्तर पर छात्र हॉट सीट पर बैठकर सवालों के जवाब देंगे। डीईओ की तरफ से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का समय तय किया जाएगा। निदेशालय की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि सवालों के सही जवाब देने के लिए भी छात्रों को 20 से 60 सेकेंड तक का समय दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता चंडीगढ़ के हरियाणा स्टेट काउंसिल फार साइंस इनोवेशन एंड टेक्नोलाजी संस्था की ओर से करवाई जाएगी। यह प्रतियोगिता को दो भागों में...