नोएडा, जून 11 -- नोएडा, संवाददाता। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में जिले के टॉप दस विद्यार्थियों को आज ( गुरुवार ) को सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए जिले के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के मेधावियों को चिह्नित कर लिया गया है, जिन्हें पुरस्कार के रूप में 21-21 हजार रुपये और टैबलेट के अलावा मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। मेधावी सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभागार में सुबह 11 बजे किया जाएगा। बता दे कि 25 अप्रैल को माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। इसके बाद प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश और जिला स्तर पर मेधावी विद्यार्थी टॉप-10 में शामिल रहे हैं उन्हें सम्मानित किए जाने का निर्णय किया गया। इन मेधावियों को प्रभारी अधिकारी, जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासनिक अधिकारियों क...