चाईबासा, जून 22 -- चाईबासा। मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता अभियान के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कला संस्कृति व खेलकूद विभाग की ओर से मादक पदार्थों के सेवन के विरुद्ध जागरूकता के लिए जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन चाईबासा के इंडोर स्टेडियम में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले नुकसान को दर्शाने के लिए पेंटिंग, निबंध प्रतियोगिता, क्रॉस कंट्री रेस सहित अन्य तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों के खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। नशे को ना एवं जिंदगी को हां,की शपथ ली गई। जिला खेल पदाधिकारी रूपा रानी तिर्की ने बताया कि पहले प्रखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए गए और रविवार को जिला स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ है। इसमें बेहतर प्रदर्शन करने वाले...