संतकबीरनगर, मई 18 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। महुली क्षेत्र के पिकौरा गांव के युवा खिलाड़ी अभय उर्फ निक्कू सिंह का सलेक्शन यूथ आईपीएल में बेंगलुरु वारियर्स टीम के लिए हो गया है। उनकी इस कामयाबी पर पूरा क्षेत्र खुशी से झूम उठा। उनका 12 लाख रुपये में चयन हुआ। क्षेत्र के पिकौरा निवासी सियाराम सिंह के चार बेटों में तीसरे नम्बर का अभय सिंह उर्फ निक्कू सिंह की पढ़ाई के साथ क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी। परिजनों के अनुसार उनकी माता संगीता देवी मैच की बड़ी शौकीन रहीं। बताया जा रहा है कि 90 के दशक में मां संगीता देवी रेडियो पर कमेंट्री सुनते हुए घर का काम करती थीं। मां का सपना था कि अभय सिंह क्रिकेट में नाम रोशन करे। मां के सपने को पूरा करने के लिए अभय ने रातों की नींद छोड़ अकेले ही गांव के पखडंडी रास्ते पर बॉलिंग और बैट भांजकर अभ्यास करता रहता था। प...