गाज़ियाबाद, नवम्बर 26 -- - नोएडा मेरठ दिल्ली जैसे शहरों की नहीं लगानी होगी दौड़ जिला प्रशासन बनवा रहा पोर्टल, युवा अपना आवेदन कर पोर्टल पर योग्यता अनुसार काम पा सकेंगे गाजियाबाद, संवाददाता। जिले के युवा अब आसानी से रोजगार पा सकेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन एक पोर्टल बनवा रहा है। यह पोर्टल एआई से लैस होगा। इसके माध्यम से जिले के युवाओं को नौकरी के लिए नोएडा, मेरठ या दिल्ली जैसी दूर जगहों के चक्कर नहीं लगाने होंगे। इस पोर्टल के माध्यम से युवा अपनी योग्यता, अनुभव और रुचि के अनुरूप अपने ही घर के पास रोजगार पा सकेंगे। पोर्टल पर युवा के साथ कंपनियां भी अपना प्रोफाइल बनांएगी। एआई से लैस पोर्टल पर कंपनियां युवाओं से सीधा संपर्क कर उनको रोजगार दे सकेंगी। यह पोर्टल एक एनजीओ द्वारा बनाया जा रहा है। इसके तहत हर युवा को केवल अपने मोबाइल या कंप्यूटर से प...