सिमडेगा, जुलाई 14 -- सिमडेगा जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए आरसेटी उम्मीद की नई किरण बनकर उभरा है। यह संस्थान न केवल हुनरमंद मानव संसाधन तैयार कर रहा है, बल्कि उन्हें अपने पैरों पर खड़ा होकर आत्मनिर्भर बनने का अवसर भी दे रहा है। आरसेटी का मकसद सिर्फ़ प्रशिक्षण देना नहीं है, बल्कि अनपढ़ से लेकर ग्रेजुएट तक, हर वर्ग के लोगों को हुनर सिखाकर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ना है। जिले में अब तक हजारों युवक-युवतियां और महिलाएं इस संस्थान से प्रशिक्षण लेकर अपने जीवन में नई दिशा पा चुके हैं। खास बात यह है कि इन दिनों भी आरसेटी में कई बैचों में प्रशिक्षण जारी है, जहां अलग-अलग ट्रेड में युवाओं को तकनीकी और व्यवसायिक ज्ञान दिया जा रहा है। आरसेटी में दर्जनों तरह के ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जाता है। इनमें मोबाइल रिपेयरिंग, सिलाई-कढ़ाई, ब्यूटी पार...