प्रयागराज, अक्टूबर 13 -- प्रयागराज। लखनऊ के जुपिटर हॉल इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल सामग्री किट बांटा गया। सोमवार को इसका सीधा सजीव प्रसारण विकास भवन के यमुना सभागार में हुआ। इस दौरान पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल ने प्रयागराज के 100 युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल सामग्री वितरित की। पूर्व सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं, जिसमें खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए अनेक सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं पदक पाने वाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार नौकरी दे रही है। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह, डीसी मनरेगा एवं जिला युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल अधिकारी गुलशन शर्मा समेत कई लोग मौजूद रहे।...