चाईबासा, मई 27 -- चाईबासा । झारखंड बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा में जिले में टॉपर रहे अभिजीत दत्ता सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। अभिजीत के पिता राजू दत्ता सदर बाजार स्थित अर्चना स्टोर में काम करते हैं जबकि मां दया दत्ता एक हाउसवाइफ है।दोनों ही अपने बच्चों की सफलता पर काफी खुश है। अभिजीत दत्ता ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी उसने स्वयं की है। तैयारी में विद्यालय के शिक्षकों का भी सराहनीय योगदान रहा। उन्होंने बताया कि टाइम शेड्यूल बनाकर पढ़ाई की। जिससे उन्हें यह रिजल्ट प्राप्त हुआ। बेटे की उपलब्धि पर पिता राजू दत्ता और मां दया दत्ता काफी खुश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...