मधुबनी, जून 16 -- मधुबनी। मधुबनी, बिहार का नंबर वन आपका अपना अखबार 'हिन्दुस्तान हर साल की तरह इस साल भी मधुबनी जिले के 500 से अधिक होनहार छात्र-छात्राओं को सोमवार को प्रशस्ति पत्र और मेडल देकर सम्मानित करेगा। हिन्दुस्तान अखबार न केवल पाठकों तक सही खबर पहुंचाने का काम करता है, बल्कि समय-समय पर पाठकों को अलग-अलग तरीके से प्रोत्साहित भी करता है। इस तरह के सम्मान समारोह से बच्चों को काफी प्रोत्साहन मिलता है और यही बच्चे आगे चलकर देश-दुनिया में नाम रोशन करते हैं। प्रतिभा सम्मान समारोह में सहयोग करने वालों में मुख्य प्रायोजक संस्कार भारती ग्लोबल स्कूल, फुलपरास है। पॉवर बाय गुलाब विष्णु नर्सिंग कॉलेज, तारापट्टी, खजोली है। वहीं,एसोसिएट स्पांसर रीजनल सेकेण्डरी स्कूल मधुबनी, डॉन बॉस्को कान्वेंट स्कूल मधुबनी और पोल स्टार स्कूल मधुबनी है इसके अलावा प...