नवादा, मार्च 17 -- नवादा, निज प्रतिनिधि जिले के मिडिल में पढ़ने वाले बच्चे सामान्य शिक्षा के साथ अब रोबोटिक्स की भी पढ़ाई करेंगे। कक्षा छठी से आठवीं तक के बच्चों को अब तकनीकी शिक्षा से जोड़ा जाएगा। इसको लेकर स्कूलों में रोबोटिक लैब का निर्माण किया जाएगा। जिससे जुड़कर बच्चे स्कूली पढ़ाई के अलावा तकनीकी शिक्षा से भी जुड़ सकेंगे। इसकी विभागीय कवायद शुरू हो गई है। स्कूलों में इससे संबंधित पाठ्यक्रम की शुरू करने से पहले पूरा आधारभूत ढांचा विकसित किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों में प्रयोगशाला विकसित की जाएगी और शिक्षकों को रोबोटिक लैब के पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। सरकारी स्कूलोंमें तेजी के पढ़ाई के तौर तरीकों में बदलाव आ रहा है। अब सरकारी स्कूलो के विद्यार्थी तकनीक शिक्षा से संबंधित कोर्स में भी पढ़ाई...