सहारनपुर, अगस्त 11 -- नगर विधायक राजीव गुम्बर ने विधानसभा सत्र में सहारनपुर स्थित पिलखनी मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट (रेडियोथेरेपी मशीन) स्थापित करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि सहारनपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों में कैंसर रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। वर्तमान में सहारनपुर में कैंसर उपचार के लिए आवश्यक संस्थान उपलब्ध नहीं हैं, जिसके कारण मरीजों को निजी संस्थानों का सहारा लेना पड़ता है। यहां न तो सरकारी और न ही निजी स्तर पर रेडिएशन ऑन्कोलॉजी यूनिट है, जबकि इसका उपचार अत्यंत महंगा है। विधायक गुम्बर ने कहा कि जिस प्रकार सरकार ने प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज स्थापित किए हैं, उसी तर्ज पर प्रत्येक मंडल में एक रेडिएशन ऑन्कोलॉजी यूनिट की स्थापना भी जरूरी है। इसके लिए लीनियर एक्सेलेरेटर, ब्रैकी थेरेपी मशीन, पीईटी-सीटी जैसे महंगे एवं ...