धनबाद, दिसम्बर 21 -- धनबाद, संवाददाता प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल बीमा की स्थिति धनबाद जिले में निराशाजनक है। अब तक जिले में मात्र 573 किसानों ने ही बीमा कराया है। जिले में योजना की धीमी गति का मुख्य कारण जागरुकता की कमी और समय पर जानकारी नहीं पहुंचना बताया जा रहा है। बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक है। विभाग ने बीमा का लक्ष्य 59400 तय किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबी फसल के लिए किसानों को सामान्य तौर पर बीमित राशि का केवल 1.5 प्रतिशत प्रीमियम देना पड़ता है, शेष राशि केंद्र और राज्य सरकार वहन करती है। बीमा के फायदे इस योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि प्राकृतिक आपदा, सूखा, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि या कीट-रोग से फसल खराब होने पर किसानों को आर्थिक सुरक्षा मिलती है। नुकसान का आकलन होने पर किसानों को सीधे उनके बैंक...