खगडि़या, मई 15 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि जिले के एक मात्र महिला कॉलेज की प्रस्तावित महिला छात्रावास का निर्माण जमीन अतिक्रमण के कारण पिछले 16 साल से अटका हुआ है। छात्रावास निर्माण के लिए यूजीसी से मिली 40 लाख राशि भी वापस ले ली गई। छात्रावास की प्रस्तावित 14 कट्ठा 18 धूर जमीन अतिक्रमित है। साल 2008 में भागलपुर विश्वविद्यालय के तत्कालीन वीसी डा. प्रेमा झा उक्त भूखंड पर सौ बेड की महिला छात्रावास भवन निर्माण की आधारशिला रखी थी। पर, जमीन पर अतिक्रमण के कारण राशि रहते हुए भी निर्माण कार्य नहीं हो सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...