रामगढ़, नवम्बर 1 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। जिले में इन दिनों पशुओं मुख्य रूप से गौ वंशों में लंपी वायरस का खतरा बढ़ गया है। जिले के कई किसानों के पशु लंपी रोग से ग्रषित हैं। जिसका कोई ठोस इलाज नहीं हो पा रहा है। इस रोग के कारण पशुपालकों की परेशानी बढ़ रही है। मौजूदा समय मे इस रोग से बचाव के लिए पशुपालन विभाग के पास कोई सटीक टिका उपलब्ध नहीं है। जिस कारण इस रोग से उबरने में पशुओं को ज्यादा समय लग रहा है। हालांकि लंपी वायरस रोग से बचाव के लिए 2 माह पूर्व जिले के पशुओं को एलएसडी वैक्सीन का 1 लाख 19 हजार 968 डोज मुहैया कराया गया था। जिसमें से 98 हजार 113 गौ वंशों को ये डोज दिया गया है। -जिले में है 60 हजार बैल की संख्या जिले में हुई पुराने पशु गणना जो सरकारी आंकड़ों के रूप में दर्ज है उसमें कुल वयस्क बैल की संख्या 60617 है। हालांकि जिले में पशु...