बांदा, नवम्बर 19 -- बांदा। संवाददाता दिल्ली बम ब्लास्ट और प्रदेश में कई जगह आतंकियों का नेटवर्क जुड़ा होने के कारण जिले में भी एटीएस की निगाहें हैं। अधिकारियों ने जिले में संचालित मदरसों सहित शिक्षकों व छात्रों आदि का डाटा तलब किया है। साथ ही हर गतिविधि पर नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अभिषेक चौधरी के पास एटीएस अधिकारियों ने पत्र भेजा है और तीन दिन में मदरसों का सारा ब्योरा भेजने को कहा है। जनपद में पूर्व में करीब 60 मदरसे संचालित हो रहे थे, लेकिन दो वर्ष पहले बिना मान्यता वाले आधे से ज्यादा मदरसों को बंद करा दिया गया था। मौजूदा समय में यहां मान्यता प्राप्त मदरसों की संख्या 60 है। इनमें 25 मौजूदा समय में संचालित किए जा रहे हैं। इनमें से दो मदरसे वित्त पोषित हैं। संचालित सभी 25 मदरसों में करीब 45 शिक्षक तैन...