अररिया, अक्टूबर 12 -- पेयजल, रौशनी और शेड आदि की हो व्यवस्था डीएम ने निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ की बैठक अररिया, संवाददाता विधानसभा चुनाव के सफल और सुचारू संचालन के लिए डीएम ने शनिवार को सभी निर्वाची और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के साथ बैठक की। परमान सभागार में हुई बैठक में बूथों पर मतदाताओं की सुविधा का ख्याल रखने का निर्देश डीएम ने दिया। जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस मौके पर पीठासीन पदाधिकारियों द्वारा भरे जाने वाले विभिन्न प्रपत्रों का प्रशिक्षण भी दिया गया। बताया गया कि डीएम ने अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर पेयजल, शौचालय, रैंप, रौशनी की माकूल व्यवस्था और शेड की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। ताकि मतदान के दिन किसी मतदाता को असुविधा न हो। साथ ही निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े सभी...