औरंगाबाद, अक्टूबर 30 -- बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब मतदान कर्मियों की पार्टी का गठन हो चुका है। अब पार्टीवार और विधान सभावार मतदान कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण शुरू होगा। प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी रितेश कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार और शनिवार को शहर के अंबिका पब्लिक स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर तथा मिशन स्कूल में मतदान कार्य में लगाए गए कर्मियों का द्वितीय प्रशिक्षण का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक दो पालियों में किया गया है। प्रशिक्षण देने के लिए दो सौ मास्टर प्रशिक्षकों को लगाया गया है। प्रशिक्षण के दौरान सभी कर्मियों को मतदान प्रक्रिया, ईवीएम, वीवीपैट की जानकारी, मॉक पॉल प्रक्रिया, प्रपत्र भरने के तरीकों आदि की जानकारी दी जाएगी। गुरुवार को नगर भवन, औरंगाबाद में सभी मास्टर प्रशिक्षकों के लिए कार...