मिर्जापुर, मई 4 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के मझवां,पहाड़ी व सीखड़ ब्लाक में फसलों की सिंचाई के लिए लगवाए गए कई राजकीय नलकूप महीनों से खराब है। इन नलकूलों से पानी नहीं मिल पा रहा है। किसी की मोटर फूंकी हुई है तो किसी का ट्रांसफार्मर महीनों से जला हुआ है। तकनीकी रूप से खराब इन नलकूपों की मरम्मत न कराए जाने से किसान जहां जायद की फसल सब्जी की सिंचाई नहीं कर पा रहे है। वहीं तालाबों को पानी से न भरे जाने से पशुओं के समक्ष पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई है। किसानों का कहना है कि यदि खराब नलकूपों की तत्काल मरम्मत नहीं कराई गई तो सब्जी की फसल जहां सूख जाएगी। वहीं पशु पालकों के समक्ष स्थिति काफी गंभीर हो जाएगी। गर्मी में राजकीय नलकूपों ने भी धोखा देना शुरु कर दिए है। तकनीकी गड़बड़ी के कारण महीनों से खराब इन नलकूपों की महीनें भर बाद भी मरम्मत...