गोपालगंज, जून 17 -- गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। अब जिले के मछुआरों और मछलीपालन से जुड़े सभी लोगों का पांच लाख रुपए तक का बीमा किया जाएगा। जिला मत्स्य विभाग ने इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। योजना का लाभ सामूहिक जनता व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और विशेष आकस्मिक योजना के तहत दिया जाएगा। मछली मारने या तालाब में कार्य के दौरान यदि किसी मछुआरे या मछलीपालक की दुर्घटना में मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिजन को सहायता राशि मिलेगी। विभाग के अनुसार, कीट-पतंगों के काटने, डूबने या अन्य घटनाओं में हुई मौतों से पीड़ित परिवारों को आर्थिक राहत देने के उद्देश्य से यह योजना शुरू की गई है। इसको दस हजार से अधिक मछली पालकों को लाभ मिलेगा। बिना शुल्क के होगा बीमा रजिस्ट्रेशन बीमा के लिए मछुआरों को कोई राशि नहीं देनी होगी। योजना का पूरा प्रीमियम 60 प्रत...