दरभंगा, दिसम्बर 10 -- दरभंगा। दरभंगा में मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण एवं विपणन से जुड़े लोगों को ग्रामीण उद्यमिता तथा कौशल प्रशिक्षण से जोड़ने की आवश्यकता है, ताकि इसका ग्रामीण क्षेत्रों तक विस्तार हो सके। ये बातें स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने संसद भवन स्थित कार्यालय में केंद्रीय कृषि कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से शिष्टाचार भेंट करने के बाद कही। सांसद डॉ. ठाकुर ने इससे पूर्व लोकसभा की कार्यवाही के शुरू होते ही प्रश्नकाल में दरभंगा जिले में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण केंद्र से जिले के विभिन्न प्रखंडों में संस्थान द्वारा चलाए जा रहे ग्रामीण उद्यमिता के सुदृढ़ीकरण तथा कौशल प्रशिक्षण के मुद्दे पर अपनी बात रखी। इसके जवाब में केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने बताया कि दरभंगा सहित देश स्तर पर 612 ...