गुड़गांव, फरवरी 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले के सब्जी मंडियों में अटल कैंटीन खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई। हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से यह कैंटीन खोला जाएगा। मंडी में आने वाले किसान-मजदूर को दस रुपये में भोजन देने की योजना है। शहर में खांडसा समेत हर ब्लाकों में एक-एक मंडी संचालित हैं। खांडसा मंडी के आढ़ती हरिवंश, अरुण कुमार, जयपाल आदि ने कहा कि सरकार का कदम सराहनीय है। क्योंकि मंडी में खाने की कोई सुविधा नहीं होती है। यहां पर सबसे अधिक मजदूर होते हैं। सुबह से लेकर शाम तक मंडी में काम करते हैं। कैंटीन खुलने से इन मजदूरों को फायदा होगा। किसान सब्जियां लेकर मंडी में आते हैं, वह दोपहर बाद अपने घर को चले जाते हैं। वहीं हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड के मुख्य प्रशासक मुकेश कुमार आहूजा ने कहा कि फिलहाल सात अटल कैंटीन स्था...