लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों के 9262 शिक्षकों का जिले के भीतर पारस्परिक स्थानांतरण के आदेश सोमवार को जारी कर दिए गए हैं। अंत: जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लिए 4636 जोड़े (पेयर) शिक्षकों के बनाए थे। पारस्परिक स्थानांतरण के लिए एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में शिक्षक आपसी सहमति के आधार पर जोड़ा बनाते हैं और फिर ऑनलाइन आवेदन करते हैं। फिलहाल, बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से मंगलवार से लेकर 15 जून तक इन स्थानांतरित शिक्षकों को नवीन विद्यालय में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से इनके स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए गए हैं। फिलहाल स्थानांतरण के आदेश जारी होने से शिक्षकों ने राहत की सांस ली है। शिक्षकों से अंत: जनपदीय पारस्परिक स्थानांतरण के लि...